अमेरिका चीन से बेहतर: ओबामा
बराक ओबामा अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए फंड इकट्ठा करने एक प्रोग्राम में गए थे.  वहां उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि दुनिया में हमेशा से ही संघर्ष और अफरातफरी रही है लेकिन अब हम सोशल मीडिया की मौजूदगी से हम लोगों की परेशआनियों से रूबरू हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी न्यूज यह है कि अमेरिकन लीडरशिप अब से पहले इतना इंपॉर्टेंड कभी नहीं रहा है. चाइना और रूस अमेरिका के आसपास भी नहीं हैं.  ओबामा ने कहा, 'मैं कई बार लोगों को कहते हुए सुनता हूं, मैं नहीं जानता कि चीन आगे बढ़ रहा है. लेकिन मैं आपको बताता हूं कि अगर आप हमें और चीन को देखेंगे, तो मेरा विश्वास है कि आप हमें बेहतर पाएंगे.'

आज कोल्ड वॉर जैसी सिचुएशन नहीं
ओबामा ने कहा कि कुछ लोग कह सकते हैं कि रूस अब काफी एग्रेसिव दिखता है. लेकिन पूछे जाने वाला सवाल यह है कि क्या रूस जाने के लिए कहीं लोगों की लंबी कतारें दिखाई देती हैं? अमेरिकी राष्ट्रपति ने हंसते-हंसते कहा 'मुझे ऐसा नहीं लगता।'ओबामा ने माना कि वेस्ट एशिया की ओर से एक चैलेंज है. लेकिन इसकी तुलना कोल्ड वॉर या वर्ल्ड वॉर से नहीं की जा सकती.  उन्होंने कहा कि हम आज की सिचुएशन से निबट सकते हैं क्योंकि हम अमेरिकनंस हैं.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk