कमल हासन से मिले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को साउथ सुपरस्टार कमल हासन से चेन्नई में मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की। केजरीवाल ने कहा, वह कमल हासन के ग्रेट फैन हैं। और चाहते हैं कि वो साथ में आएं। अगर कमल राजनीति में आते हैं तो उनको ज्यादा खुशी होगी। वहीं कमल हासन भी केजरीवाल के भ्रष्टाचार और कम्यूनलिज्म के खिलाफ लड़ाई को बेहतर मानते हैं।

'आप' का बॉलीवुड कनेक्‍शन,गुल पनाग से कमल हासन तक

गुल पनाग तो लड़ी थी चुनाव

गुल पनाग ऐसी पहली अभिनेत्री हैं जो आम आदमी पार्टी से जुड़ीं। 38 साल की गुल पनाग ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। हालांकि बॉलीवुड में ज्यादा सफलता न मिलने के कारण पनाग ने राजनीति का रुख कर लिया। वह आम आदमी पार्टी से जुड़ गईं। साल 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से चुनाव लड़ा था। लेकिन हार गईं थीं।

'आप' का बॉलीवुड कनेक्‍शन,गुल पनाग से कमल हासन तक

शिरीष कुंदर रहे हैं प्रचारक

कोरियाग्राफर फराह खान के पति और फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर भी आप पार्टी से जुड़े हैं। समय-समय पर वह आप का समर्थन करते रहते हैं। इसके अलाव वह अरविंद केजरीवाल की राजनीति से काफी प्रभावित भी हैं।

'आप' का बॉलीवुड कनेक्‍शन,गुल पनाग से कमल हासन तक

विशाल डडलानी तो गा दिए गाना

मशहूर सिंगर विशाल डडलानी तो आप पार्टी के पक्के सपोर्टर हैं। उन्होंने तो केजरीवाल के कैंपेन सॉन्ग पांच साल केजरीवाल गाने को भी कंपोज किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत पर विशाल ने आप पार्टी के साथ जमकर जश्न मनाया था।

'आप' का बॉलीवुड कनेक्‍शन,गुल पनाग से कमल हासन तक

जावेद जाफरी भी जुड़े हैं आप से

मशहूर एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी भी केजरीवाल को खासा पसंद करते हैं। यही वजह है पिछले साल जाफरी भी आप पार्टी के सदस्य बन गए।

'आप' का बॉलीवुड कनेक्‍शन,गुल पनाग से कमल हासन तक

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk