आमिर ने इस गाने को करने की बड़ी दिलचस्प वजह बताई। मुंबई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आमिर ने कहा, "मैंने इस गाने को करने के लिए ढेर सारी हीरोइनों से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन किसी हीरोइन ने मेरा फ़ोन नहीं उठाया। तब मैंने सोचा चलो मैं ही इस गाने को कर लेता हूं."

बाद में थोड़ा गंभीर होते हुए आमिर ने कहा, "बतौर कलाकार मेरी पिछली फ़िल्म ' 3 इडियट्स' को रिलीज़ हुए ख़ासा वक़्त हो गया। मेरी अगली फ़िल्म भी बहुत अरसे बाद आएगी। तो मैंने सोचा कि चलो अपने प्रशंसकों से मुख़ातिब होने के लिए ये गाना ही कर लिया जाए."

आमिर ने बताया कि ये गाना 80 के दशक की बॉलीवुड की फ़िल्मों को समर्पित है, जब इनमें डिस्को डांस गानों का बोलबाला हुआ करता था। आमिर कहते हैं, "उस दौर में मिथुन दा, ऋषि कपूर सर और गोविंदा ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक डांस पेश किए। हमने इस गाने के ज़रिए उस सुनहरे दौर को याद करने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है हमारी कोशिश लोगों को पसंद आएगी."

उन्होंने सभी हीरोइनों को चुनौती देने के अंदाज़ में कहा कि इस गाने के बाद अब 'आइटम ब्वॉय' का दौर आ जाएगा इसलिए बॉलीवुड की 'आइटम गर्ल्स' को सावधान हो जाना चाहिए।

आमिर के मुताबिक़ वो कभी भी प्रयोग करने से नहीं हिचकिचाते। वो हमेशा वही करते हैं जो उनका दिल कहता है। इसी वजह से उन्होंने ये गाना भी किया.'डैल्ही बैली' आमिर ख़ान प्रोडक्शंस की फ़िल्म है। इसमें आमिर के भांजे इमरान ख़ान की मुख्य भूमिका है। फ़िल्म एक जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

 

 

International News inextlive from World News Desk