फैन्स पर चढ़े अपने जादू की वजह अमिताभ अपनी परवरिश को मानते हैं. वह कहते हैं, मैं बहुत ही जमीनी आदमी हूं. जिस दिन मेरा जन्म हुआ था उस दिन मुझे टांगे से घर लाया गया और मैं कपड़े की गदड़ी से ढका हुआ था. तब मेरे पिता जी ने बोला देखा ये 'गुदड़ी का लाल ' होगा.  पिता जी की कही हुई बात शायद सही साबित हो गई है.

इतना ही नहीं उनके फैन्स का प्यार ही उन्हें सोशल नेटवर्किग वेबसाइट ट्विटर पर खींच लाया. वह इस बारे में कहते हैं, ट्विटर मुझे आम आदमियों से जोड़ता है और इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

बिग बी ने ट्विटर और ब्लॉग की तारीफ में यह भी कहा कि दोनों ही स्थान पर आप अपने विजारों को रख सकते हैं और इस पर तुरन्त ही आपको आपके फैन्स की प्रतिक्रिया भी मिल जाती है.

 अमिताभ कहते हैं, मान लीजिए कि आप यदि गलत जा रहे हैं तो आपके पास अपने आपको सही करने का अवसर भी रहता है. वहीं यदि आप सही राह पर चल रहे हैं तो आपको इस बात की तसदीक भी हो जाती है कि आप सही कर रहे हैं. अधिकांश तौर पर जब हमें लोगों के विचार मिलते हैं तो वे काफी शानदार होते हैं, जिससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. एक ब्लॉगर के तौर पर अमिताभ नियमित तौर पर अपने व्यक्तिगत और पेशेवर अनुभव लोगों के साथ साझा करते हैं.

अमिताभ ने वर्ष 1969 में बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। इसके बाद अमिताभ ने फिल्म जंजीर में बेहतरीन अभिनय किया.

अमिताभ इस समय मशहूर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की मेजाबानी कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से वह देश के लोगों के और करीब आने में सफल रहे हैं. वर्तमान समय में चल रहे इस शो में कई बार यह देखने को मिला है कि बहुत छोटे-छोटे शहरों से आने वाले लोग उनसे मिलने का सपना पूरा कर रहे हैं. अमिताभ इस बात को स्वीकार करते हैं कि जिन कठिन परिस्थतियों का सामना करते हुए शो के प्रतिभागी यहां तक पहुंचने का सफर पूरा करते हैं, वह वाकई प्रेरणादायक होता है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk