खाकी पैंट के साथ ब्लू डेनिम की शर्ट और शोल्डर पर राउंड फोल्ड रस्सी मेगास्टार अमिताभ बच्चन का सबसे पाप्युलर और अब तक का सबसे स्पेशल लुक रहा है. अब बिग बी ने डिस्क्लोज किया है कि 'दीवार' फिल्म में उनका यह ऑइकॉनिक स्टाइल एक टेलर की मिस्टेक का नतीजा था. 1975 में आई फिल्म 'दीवार' यश चोपड़ा ने डायरेक्ट की थी और 1970 के डिकेट में इसने इंडियन सिनेमा के सिनेरियो को चेंज करते हुए पॉलिटिक्स  और सोशल इश्यूज से कॉमन मैन के कंसर्न को फर्स्ट टाइम रिफ्लेक्ट किया था.  इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन को बॉलिवुड में अपनी एंग्री यंग मैन वाली इमेज मिली थी. आज भी जब बिग बी 71 के हो चुके हैं उस दौर के एंग्री यंग मैन ही कहलाते हैं.

Big B Twitter

अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर शेयर की ये पिक्चर

अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर शेयर किया है कि 'दीवार' फिल्म में नीचे की ओर नॉट की गयी शर्ट और शोल्डर पर पड़ी रस्सी एक्च्युली टेलर से सिलाई में हुई मिस्टेक को हाईड करने के लिए यूज की गयी टैक्टिस थी. इनफैक्ट कमीज बहुत बड़ी थी इसलिए उसमे नीचे नॉट लगायी गई थी. अमिताभ ने लिखा_  Amitabh Bachchan @SrBachchan  ·  Jul 2
T 1533 - The knotted shirt and rope on shoulder in 'Deewar' was an adjustment for an error in stiching .. shirt too long so knotted it .. !!अपने टाइम की सुपर हिट दीवार में अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर, निरूपा रॉय, परवीन बॉबी और नीतू सिंह जैसे स्टार भी थे.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk