पहले नंबर पर हैं बॉक्सर फ्लॉइड
इस सालाना सूची में पहले नंबर पर कोई हिंदुस्तानी सेलिब्रिटी नहीं बल्कि अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉइड मेवेदर शीर्ष स्थान पर हैं। बताया जा रहा है कि फोर्ब्स 2015 की सूची 'सेलिब्रिटी 100 : द वर्ल्ड टॉप पेड एंटरटेनर्स 2015' में 30 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ मेवेदर शीर्ष पर हैं। बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन और सलमान खान इस सूची में 71वें स्थान पर काबिज हैं।  

71वें स्थान पर हैं बिग बी और सलमान
इस 71वें स्थान के साथ बिग बी और सलमान खान एलिट वैश्विक क्लब में जगह बना चुके हैं। जानकारी के अनुसार इनमें से हर एक की कमाई 3.35 करोड़ डॉलर बताई गई है। इन सेलेब्स के बाद बॉलीवुड के ही अक्षय कुमार बेहतरीन इनकम के साथ 76वें स्थान पर काबिज हैं। इनके बाद भारतीय क्रिकेट जगत के महेंद्र सिंह धोनी 3.1 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 82वें स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। भारत की तरफ से मलाल सिर्फ इस बात का है कि यहां से किसी महिला सेलेब को इस सूची में जगह नहीं मिल सकी है।

1999 से अब तक जारी हो रही है सूची
गौरतलब है कि फोर्ब्स की ओर से 1999 से लेकर अबतक हर साल 100 सेलिब्रिटीज़ की सूची जारी की जाती है। इस सूची में भारत में मनोरंजन की दुनिया में आए बदलाव का बड़े स्तर पर जिक्र किया गया है। यहां फोर्ब्स के अनुसार उसने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा पेड सेलिब्रिटी की सूची तैयार की है। सूची में राष्ट्रीयता की परवाह नहीं की गई है। इस सूची में गायिका टेलर स्विफ्ट, टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, गायिका बियांसे, रियालिटी टीवी की अदाकारा किम कर्दाशियां, गोल्फर टाइगर वुड्स, अभिनेता टॉम क्रूज, अभिनेता जॉनी डेप और लियोनाडरे डिकैप्रियो आदि भी प्रमुखता के साथ शामिल हुए हैं।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk