फोटोग्राफी को बनाया शौक

काशी की गलियों में पले बढ़े, यहां ही कॅरियर की सीढिय़ां चढ़े अमिताभ के कैमरे अब जीवन से जुड़े सवाल हल करते हैं. उनमें रंग भरते हैं और दुनिया के सामने बेबाकी से धरते हैं ‘जो कुछ जैसा है’ की शैली में सच्चाई की तस्वीर. गणित के इस विद्यार्थी ने फोटोग्राफी को शौक बनाया और अब यह मुकाम आया. उनके द्वारा फिल्माई गई गुजराती फिल्म ‘द गुड रोड’ विदेशी भाषा श्रेणी में ऑस्कर के लिए नामित की गई है. सेलेक्शन कमेटी ने 13 सितंबर को इस फिल्म का चयन किया.

मोदी ने साझा की गर्व अनुभूति

फिल्म को ऑस्कर के लिए नामित किए जाने पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी गर्व अनुभूति साझा की है. इस फिल्म को 60वें नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट गुजराती फिल्म के रूप में भी चुना जा चुका है. गुलाब बाग, सिगरा के मूल निवासी अमिताभ ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से गणित में एमएससी की.

सिनेमेटोग्राफी में स्पेशल कोर्स

जागरण से बातचीत में अमिताभ ने बताया ‘पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं 1991 में पुणे आया. यहां फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1994 में सिनेमेटोग्राफी का स्पेशल कोर्स पूरा किया. फिल्म ‘द गुड रोड’ को नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने प्रोड्यूस किया है. लेखक-निर्देशक ज्ञान कोरिया और संगीत रजत ढोलकिया ने दिया है. अजय गेही और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हुई थी.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk