- पूर्वाचल एक्सप्रेस वे और थीम पार्क में बिन जायद ग्रुप की रुचि

- मुख्यमंत्री ने दिया हरसंभव सुविधा देने का आश्वासन

LUCKNOW: चुनावी साल में विकास योजनाओं को पंख देने की दिशा में काम कर रही प्रदेश सरकार के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दुबई की बिन जायद, एलाना संस प्राइवेट लिमिटेड, शरफ ग्रुप के साथ करीब ख्0 हजार करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया है। इसके साथ ही स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी एमओयू साइन हुए हैं। दुबई इंवेस्टमेंट समिट के दौरान बिन जायद ग्रुप ने समाजवादी पूवरंचल एक्सप्रेस-वे और थीम पार्क में इंटरेस्ट दिखाया है। शरफ ग्रुप के साथ लॉजिस्टिक्स पार्क, कोल्ड चेन तथा एयर फ्रेट स्टेशन के सम्बन्ध मेंक्00 मिलियन डॉलर (लगभग म्म्0 करोड़ रुपये) का एमओयू हुआ है।

मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुबई में सम्पन्न 'यूपी इन्वेस्टमेण्ट फोरम समिट' के दौरान महत्वपूर्ण एमओयू साइन किए जाने का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि परियोजनाओं को मूर्त रूप दिलाने के लिए उद्यमियों को हर सम्भव सुविधा और मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उद्योग फ्रेंडली नीतियों के फलस्वरूप निवेश के मामले में यूपी एक आकर्षक गन्तव्य के रूप में उभरा है। यहां जरूरत के हिसाब से भूमि, स्किल्ड एवं नॉन स्किल्ड मानव संसाधन, बड़ा बाजार, उद्योग फ्रेंडली अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति, पर्याप्त विद्युत के साथ विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन तमाम खूबियों के मद्देनजर दुनिया की जानी-मानी कंपनियां राज्य में निवेश के लिए आगे आ रही हैं। दुबई में कौशल विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में भी एमओयू साइन हुए हैं। कई कम्पनियों से इन क्षेत्रों के विकास के संबंध में निवेश पर विचार-विमर्श हुआ है, जिसके परिणाम जल्द मिलेंगे।

ये एमओयू हुए साइन

- क्8 हजार करोड़ का बिन जायद ग्रुप के साथ

-एक हजार करोड़ एलाना संस प्राइवेट लिमिटेड के साथ

- क्00 मिलियन डॉलर शरफ ग्रुप के साथ