बोस्टन जा रहा था विमान

फिनिक्स से बोस्टन जा रही अमेरिकी एयरलाइंस के प्रमुख पायलट की फ्लाइट के दौरान ही अचानक मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही सहायक पायलट ने फ्लाइट का कंट्रोल अपने हाथ में लिया और विमान को सुरक्षित लैंड करवाया। ये घटना एयरक्राफ्ट, एयरबस-ए 320 में हुई। इस दौरान विमान में 147 यात्री और पांच क्रू मेंबर्स सवार थे। अपने साथ के साथ हुए हादसे के बाद सहायक पायलट ने उसकी मौत की जानकारी एयरबेस को दी। इसके बाद आदेश मिलने फ्लाइट को बोस्टन एयरपोर्ट से विमान को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर मोड़ कर उतारा गया।  

मृत्यु के कारणो की जानकारी नहीं

इस बीच अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान जारी करके कहा है कि दुर्भाग्यवश, उनके पायलट की विमान उड़ाते हुण् मौत हो चुकी है। वे सभी इस घटना से बहुत दुखी हैं। इस समय उनका ध्यान अपने पायलट के परिवार की देखभाल पर हैं। इससे ज्यादा एयरलाइंस ने पायलट की मौत के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। इसके चलते अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि पायलट की मृत्यु कैसे हुई। मृत पायलट का नाम मिचेल जॉनस्टन बताया गया है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk