रेडियो शो में दिया बच्चे को जन्म
दरअसल, कैसेडे प्रॉक्टर नाम की एक अमेरिकी रेडियो प्रेजेंटर ने लाइव शो में अपने बच्चों को जन्म दिया है। बता दें कि अमरीका के सेंट लुईस में स्थित 'द आर्क' नाम के रेडियो स्टेशन में प्रेजेंटर के इस शो के लिए खास इंतजाम किए गए थे। जब कैसेडे को सोमवार को पीड़ा हुई, तो रेडियो स्टेशन ने अस्पताल के अंदर ही प्रसारण का पूरा व्यवस्था कर दिया।
अमेरिका में लाइव शो के दौरान पैदा हुआ बच्चा
तय तारीख से पहले हुआ बच्चा
रेडियो प्रेजेंटर कैसेडे प्रॉक्टर ने अपने बच्चे की डिलीवरी के बाद मीडिया से भी बातचीत की। उस दौरान उन्होंने कहा कि ये उनके लिए एक शानदार एक्सपीरियंस था। बच्चे की डिलीवरी समय से पहले हो गई, इसलिए उन्हें अचानक ही शो की तैयारी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि 'अपनी लाइफ के इतने खास पल को श्रोताओं के साथ शेयर करना बहुत ही शानदार था, ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस रहा।'

इमरान की दूसरी बीवी रही टीवी एंकर ने किया खुलासा क्यों नहीं टिक पाई उनकी शादी

अपने श्रोताओं को साथ शेयर करती हूं।

इसके अलावा प्रॉक्टर ने यह भी कहा कि 'बच्चे को लाइव शो में जन्म देना, मेरे काम का ही एक पार्ट था, जो मैं हर दिन करती हूं। मैं अपने ज़िंदगी के हर खास पल को अपने फैंस के साथ शेयर करती हूं।' बता दें कि प्रॉक्टर ने अपने बच्चे का नाम जेमसन रखा है। खास बात ये है कि बच्चे का नाम भी श्रोताओं की राय और वोटिंग के जरिये रखा गया है।

पैदा होने से पहले ही शुरू हुई वोटिंग

जानकारी के मुताबिक बच्चे के पैदा होने से पहले ही रेडियो पर नाम को लेकर वोटिंग शुरू हो गई थी। इसको लेकर प्रोग्राम के डायरेक्टर स्कॉट रॉडी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 'प्रॉक्टर के चुने गए 12 नामों के बाद हमने वोटिंग शुरू कर दी थी। जेमसन के जन्म तक वोटिंग चलती रही'।

 

International News inextlive from World News Desk