बीबीसी से बात करते हुए आनंद कहते हैं कि वो शाहरुख के साथ एक प्रेम कहानी बनाना चाहते हैं. आनंद कहते हैं, ''मैं चाहता हूं कि शाहरुख के फ़िल्मों को अलविदा कहने से पहले मैं उनके साथ एक रोमांटिक फ़िल्म बनाऊं. यूं तो शाहरुख ने आज तक कई प्रेम कहानियां की हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि वो मुझे एक मौका दें. शाहरुख के साथ एक लव स्टोरी तो बनती है.'' भई अगर आनंद शाहरुख के साथ काम करना चाहते हैं तो उन्हें इस बात का एहसास तो होगा ही कि शाहरुख की हर फ़िल्म से 100 करोड़ की उम्मीद की जाती है.

'100 करोड़ का दबाव नहीं'
 तो क्या आनंद 100 करोड़ की इस दौड़ में शामिल होने के लिए तैयार हैं?
बीबीसी के इस सवाल का जवाब देते हुए वो कहते हैं, "एक निर्देशक के रूप में मेरा जितना कर्तव्य अपने दर्शकों के प्रति है उतना ही कर्तव्य अपने फाइनेंसर्स को प्रति भी है. जितना पैसा मैं एक फ़िल्म में लगा रहा हूं, कम से कम उतना पैसा तो उसे कमाना चाहिए.'' अपनी बात को पूरा करते हुए आनंद कहते हैं, ''मैं मनोरंजन के कारोबार में हूं. फ़िल्में बनाता हूं. लेकिन मैंने कभी भी 100 करोड़ का दबाव नहीं महसूस किया."

आनंद मानते हैं कि उनके लिए दर्शकों के साथ जुड़ाना सबसे महत्वपूर्ण है. वो कहते हैं, "अगर एक शाम कोई मुझसे आकर बोले कि उसे रांझणां अच्छी लगी तो मेरे सौ करोड़ वहीं वसूल हो गए."

Love Story with SRK

अनुराग कश्यप की ज़िद पसंद
वैसे बात अगर आजकल के फ़िल्मकारों की चल ही पड़ी है तो क्यों न आनंद से पूछ लें कि उन्हें आज का कौन सा फ़िल्मकार पसंद है?
बीबीसी के इस सवाल का जवाब देते हुए वो कहते हैं, ''मुझे अनुराग कश्यप की कहानियां नहीं पसंद आती लेकिन एक फ़िल्मकार के रूप में अपनी बात कहने की अनुराग की जो ज़िद है वो मुझे बहुत पसंद है.''

आनंद को अनुराग पसंद और नापसंद दोनों ही हों लेकिन इम्तियाज़ अली को वो सिर्फ पसंद करते हैं. इम्तियाज़ के बारे में आनंद ने कहते हैं, "उन्हें समझ भी है और उनमें साहस भी है. उनकी कहानियों में एक वजह होती है और इसलिए वो दर्शकों के साथ जुड़ पाते हैं."

International News inextlive from World News Desk