मुझसे जलन महसूस नहीं करना

आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के बांदा किंदी पाले गांव के 45 वर्षीय किसान ए चेंचू रेड्डी काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 10 एकड़ की फसल को लोगों की नजर से बचाने के लिए वहां पर एक्ट्रेस सनी लियोनी का पोस्टर लगाया है। नजर बट्टू बनी सनी लियोनी ने इस पोस्टर में लाल बिकिनी पहनी हुई है। पोस्ट में वहां की भाषा में ओरे, नानू चोसी इडावाकुरा लिखा है यानी कि हे, मुझसे जलन महसूस नहीं करना।

आंध्र के किसान ने सनी लियोनी को बनाया नजर बट्टू,रेड ड्रेस में द‍िन-रात ऐसे उतार रहीं नजर

सनी लियोनी ऐसे उतार रही नजर

ऐसे में उनके इस नायाब तरीके को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ हो रही है। पूरे इलाके में किसान ए चेंचू रेड्डी की चर्चा हो रही है। हर कोई उनके इस अनोखे कदम को देखकर हैरान है। खास बात तो यह है कि सनी लियोनी का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में उनका कहना है कि उन्होंने अपनी लहलहाती फसल से लोगों का ध्यान हटाने के लिए एक्ट्रेस सनी लियोनी का सहारा लिया है।

आंध्र के किसान ने सनी लियोनी को बनाया नजर बट्टू,रेड ड्रेस में द‍िन-रात ऐसे उतार रहीं नजर

सनी को घूरते हुए निकल जाते

हालांकि उनके इस कदम के पीछे अंधविश्वास की एक झलक साफ दिखी है। किसान ए चेंचू रेड्डी मानते हैं कि इस बार उनकी 10 एकड़ की फसल काफी अच्छी हुई है। आस-पास के इलाकों में सबसे अच्छी उनकी ही फसल है। ऐसे में उन्हें लगा कि लोगों की तारीफ से फसल में नजर न लग जाए। इसलिए अब लोग जब उनके खेतों के पास से गुजरते हैं तो लोग फसल नहीं बल्कि सनी लियोनी को घूरते हुए निकल जाते हैं।

आंध्र के किसान ने सनी लियोनी को बनाया नजर बट्टू,रेड ड्रेस में द‍िन-रात ऐसे उतार रहीं नजर

वैलेंटाइन डे पर किराए पर मिल रहा ये ब्वॉयफ्रेंड, सिंगल गर्ल्स के लिए 4 ऑफर, जानें क्या करेगा और क्या नहीं

National News inextlive from India News Desk