5X और नेक्सस 6P पर

गूगल 29 सितंबर को सैन फ्रैंसिस्को में एक बड़ा इवेंट करने जा रहा है। जिसमें वह कई एक साथ अपने कुछ खास प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। जिसमें पहला है कि वह या ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो लॉन्च करेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन नेक्सस 5X और नेक्सस 6P को भी पेश करेगा। नया ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो इन दोनों स्मार्टफोन पर तो 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। वहीं कंपनी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट पुराने डिवाइसेज़ पर भी लॉन्च के कुछ दिन बाद ही भेजने की तैयारी में हैं। कंपनी का कहना है कि ये दोनों 5X और नेक्सस 6P स्मार्टफोन लॉन्चिग के बाद से बस कुछ दिनों में एंड्रॉयड के अपकमिंग वर्जन 6.0 मार्समैलो से अपडेट हो जाएंगे। गूगल के इस एंड्रायड का नाम काफी अलग है।

एसडी कार्ड सपोर्टिव नहीं

नेक्सस 5X में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। हालांकि ये स्मार्टफोन एसडी कार्ड सपोर्टिव नहीं होगा। इतना ही ये दोनों ही फोन सिंगल नैनो सिम पर काम करेंगे। इसमें 5.7-इंच QHD डिस्प्ले दी गई है। फोन की स्क्रीन में स्पीकर और फ्रंट कैमरा इसके खास फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें रीयर कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फोन में कैमरा पैनल के नीचे बैक पैनल के ही रंग का फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये फोन  3G और 4G दोनो को ही सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें 2700mAh बैटरी दी गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फोन एक एवरेज पावर फोन की कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है।

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk