काफी बदकिस्मत रहा यह क्रिकेटर
इंग्लैंड के शोर्पशायर शहर में जन्में एंडी लॉयड ने बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। एंडी ने इसके लिए कड़ी मेहनत की और नेट्स पर काफी पसीना बहाया। आखिरकार 1984 में उनका सपना पूरा हुआ जब वह इंग्लैंड की तरफ से वनडे मैच खेलने उतरे। एंडी ने 3 वनडे मैच खेले और फिर इसी साल जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया। यानी कि एंडी के खाते में अभी सिर्फ 4 इंटरनेशनल मैच ही जुड़े थे कि उन्हें क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

रिटायर होने की यह थी वजह

दरअसल एंडी लॉयड खुद अपने मन से रिटायर नहीं हुए थे। उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसके चलते वह दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेल पाए। यह घटना जून 1984 की है जब एंडी ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। अपना पहला मैच खेलने क्रीज पर उतरे एंडी ने अभी 10 रन हीं बनाए थे कि कैरेबियाई फॉस्ट बॉलर माल्कम मार्शल की एक बाउंसर उनके सिर पर आकर लगी। हालांकि एंडी हेलमेट पहने हुए थे लेकिन गेंद इतनी तेज लगी कि वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका काफी दिनों तक इलाज चला। एंडी ने इसके बाद कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk