bhitieawat:

सहजनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को दिन में आगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा आपस में भिड़ गई। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। आशा के क्षेत्र की महिला पेसेंट इलाज कराने आंगलबाड़ी कार्यकत्री पहुंच गई। जिसको देखकर आशा कार्यकत्री भड़क गई। जिसको आगनबाड़ी कार्यकत्री ने महिला को सीएचसी पर डॉक्टर को दिखाया और बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने को डॉक्टर से लिखवा लिया। जिसको देखकर आशा कार्यकत्री आंगनबाड़ी कार्यकत्री से भिड़ गई। दोनों ने मारपीट की। आसपास के लोगों के समझाने पर दोनों शांत हुई।

आगनबाड़ी कार्यकत्री पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप

आशा कार्यकत्री का कहना था कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का सीएचसी के बाहर गुमटी में चलने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर्स से कमीशन बंधा हुआ है। उसे प्रति अल्ट्रासाउंड 100 रुपए मिलते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि बाहर की दवा लिखवाने के लिये भी दलाल हास्पिटल में बैठे रहते है जो दवा दिलाने में भी कमीशन बनता है।

रोज लड़ाई झगडे़ होते रहते हैं। हम क्या कर सकते है। हमारा कहना हास्पिटल पर कोई नहीं सुनता है हम क्या करें

डॉ। जेके सिन्हा, अधीक्षक अस्पताल

हास्पिटल पर कोई भी दवा लेने आ सकता है लेकिन रोज बाहरी व्यक्ति डॉ। के पास नहीं बैठ सकता है उसको दिखवाता हूं।

डॉ रविंद्र श्रीवास्तव, सीएमओ