कार्यकर्ताओं ने किया चीफ इंजीनियर का घेराव

कांवड़ यात्रा के दौरान पावर कट करने का आरोप

Meerut: कांवड़ यात्रा के दौरान हो रही बिजली कटौती को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा आखिर फूट ही पड़ा। बुधवार को सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चीफ इंजीनियर का घेराव किया। इंजीनियर के बिजली व्यवस्था सुचारू करने के आश्वसन पर कार्यकर्ता शांत हुए।

दो-दो घंटे की कटौती

महानगर महामंत्री कमलदत्त शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सैंकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए। कार्यकर्ता सर्किट हाउस से पैदल मार्च करते हुए विद्युत विभाग के जोन कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने चीफ इंजीनियर राधे श्याम का घेराव करते हुए उन्हे खरी-खोटी सुनाई। आरोप है कि कांवड़ यात्रा पूरी तरह शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी भी पूरे शहर में दो-दो घंटे तक की कटौती हो रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक माह नहीं जाती बिजली

आरोप है कि जब रमजान माह में एक माह तक बिजली नहीं जाती। फिर एक सप्ताह की कांवड़ यात्रा पर बिजली कटौती क्यों हो रही है। उन्होने कहा यदि बिजली की व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो बीजेपी कार्यकर्ता शहर के बिजली ऑफिस पर ताला डाल देंगे। जब कार्यकर्ता ज्यादा उग्र हुए तो चीफ इंजीनियर ने एक सप्ताह बिजली कटौती न होने का आश्वसन दिया।

ये रहे मौजूद

महामंत्री बीर सिंह, मीडिया प्रभारी गजेन्द्र शर्मा, अतुल कुमार, विनोद, अरूण आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

---