दूसरी कंपनियों को भी मौका
जानकारी के मुताबिक अनिल अंबानी हॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ मिलकर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की है कि उनके स्वामित्व वाली रिलायंस इंटरटेनमेंट ने स्टीवेन स्पिलबर्ग की ड्रीमवक्र्स के साथ हाथ मिलाया है। अब ये दोनों कंपनिया आपस में मिलकर एक नई कंपनी एंबलिन पार्टनर्स का निर्माण करेंगी। जिसमें  फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल सामग्री का निर्माण किया जाएगा। इतना ही नहीं इंटरटेनमेंट से जुड़े इस बड़े कदम में कई और दूसरी कंपनियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। जिसमके लिए इस संयुक्त उद्यम में सबसे पहले जेफ स्कॉल की अगुवाई वाला पार्टिसिपेंट मीडिया तथा इंटरटेनमेंट वन (इवन) भागीदार बनने की पहल कर चुका है। ऐसे में इन कंपनियों ने उपक्रम के लिए करीब 50 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाया है।

सहनिर्माण पर भी विचार

इतना ही नहीं ये साथी कंपनिया सहनिर्माण पर भी विचार करेंगी। इस नई कंपनी के घोषणा के दौरान अनिल अंबानी का कहना था कि हॉलीवुड के प्रख्यात निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग के उनके संबंध काफी पुराने हैं। वह लगातार पिछले सात सालों से एक दूसरे से जुड़े हैं। ऐसे में अपने संबंधों को और प्रगाढ रूप देने के लिए यह खास पहल की है। वहीं निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने भी अनिल अंबानी के साथ इस कंपनी की शुरूआत पर अनिल की जमकर तारीफ की है। उनका कहना था कि इस कंपनी के खुलने से उनके अपने प्रिय दोस्त अनिल अंबानी के साथ व्यवसायिक गठजोड़ का मौका मिला। जिस पर वह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।

 

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk