चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा था कार्यकाल

पिछले दिनों विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद की खबरों के बाद माना जा रहा था टीम इंडिया के साथ कुंबले का करार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो सकता है। बीसीसीआई ने इसी बीच नए कोच के पद के लिए आवेदन लेने भी शुरू कर दिए थे, लेकिन अब यह खबर आ रही है कि टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले वेस्टइंडीज के खिलाफ सिरीज तक इंडियन टीम के साथ जुड़े रहेंगे। कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के प्रेसीडेंट विनोद राय ने कहा है कि अनिल कुंबले वेस्टइंडीज की सिरीज तक टीम के कोच के रूप में बने रहेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि यह पूरी तरह अनिल कुंबले की मर्जी पर निर्भर है। मतलब कि अगर कुंबले चाहें तो वो इस प्रस्ताव को ठुकरा सकते हैं। बीसीसीआई के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले का कार्यकाल खत्म हो जाता लेकिन विनोद राय के इस बयान के बाद स्थिति बदल चुकी है।

वेस्टइंडीज दौरे तक कोच बने रहेंगे कुंबले,लगी मुहर

हटाने का कोई कारण नहीं

कुंबले इस समय टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं। कुंबले के कोच रहते हुए इंडिया ने एक सफल घरेलू टेस्ट सीजन खेला है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में कुंबले को पद से हटाने का कोई साफ कारण बोर्ड के पास भी नहीं है। कमेटी ने पहले भी यही बयान दिया था कि नए कोच का फैसला लेने से पहले कुंबले की अगुवाई में टीम के प्रदर्शन पर भी विचार किया जाएगा। शायद यही कारण है कि राय ने कुंबले का कार्यकाल वेस्टइंडीज सिरीज तक बढ़ाने का फैसला किया है। खबरें ये भी हैं कि वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की कमेटी ने नए कोच को नियुक्ति के लिए बोर्ड से और समय की मांग की है, जिस वजह से कुंबले का कार्यकाल बढ़ाना पड़ा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk