टीम अन्ना के जनलोकपाल बिल पर चर्चा में कुछ और वक्त लग रहा है. संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल के मुताबिक टीम अन्ना के जनलोकपाल बिल पर आज चर्चा कराना मुश्किल लग रहा है. उन्होंने इसका ठीकरा भारतीय जनता पार्टी के सिर फोड़ते हुए कहा कि विपक्ष इस मामले पर संजीदा नहीं है.

दरअसल विपक्ष के हंगाम के कारण लोकसभा की कार्यवाही साढ़े तीन बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी लेकिन समय की कमी के कारण अब चर्चा कराना मुश्किल लग रहा है. इसके बावजूद अगर लोकसभा स्पीकर चाहें तो चर्चा हो सकती है. दरअसल विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही साढे तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी .

इससे पहले संदेह था कि शायद आज लोकपाल बिल और अन्ना के तीन शर्तों पर चर्चा नहीं हो पाएगी क्योंकि किसी ने चर्चा का नोटिस ही नहीं दिया था. लेकिन आज सुबह संसद के निचले सदन लोकसभा में जनलोकपाल बिल पर चर्चा के लिए रास्ता साफ हो गया. अब कांग्रेस के ही तीन सांसदों ने जनलोकपाल बिल पर चर्चा के लिए नियम 193 के तहत लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को नोटिस दिया. हालांकि सदन की कार्यवाही स्थगित होने से स्थितियां फिर बदल गई है.

कल ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सदन में कहा था कि सरकार जनलोकपाल बिल पर चर्चा के लिए तैयार है. इसके बाद मनमोहन सिंह ने अन्ना हजारे से अनशन तोड़ने की अपील की थी. लेकिन अन्ना ने तीन शर्तें रखीं थी जिस पर सरकार राजी हो गई थी. अब इन मुद्दों को लोकसभा में उठाया जाएगा. ये तीन मुद्दे हैं- नौकरशाही के निचले स्तर को लोकपाल में शामिल करना, सरकारी विभागों में नागरिक चार्टर और हर राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति.

National News inextlive from India News Desk