देर रात बारिश हुई तो उनके समर्थकों का उत्साह मानो और बढ़ गया. हजारे के समर्थर्क वंदे मातरम और भारत माता की जयॅ नारे लगाते रहे। बारिश के दौरान मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मी रेनकोट एवं छतरी के जरिए खुद को भीगने से बचाने का प्रयास करते रहे. टीम अन्ना के सदस्य जो मंच के बगल में सोए थे, वे लोग भी बारिश में उठकर इधर-उधर छिपने का प्रयास करते देखे गए.

अन्ना हजारे के समर्थन में मौजूद लोगों के दिन की शुरुआत महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राजा राम से होती है. दिल्ली का रामलीला मैदान बीते कई दिनों से भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का केंद्र बना हुआ है. हजारे के अनशन को आज (शुक्रवार)11 दिन हो गए. यर्हां गायत्री परिवार का समूह बापू के इस भजन को सुनाता है और फिर लोग इसके साथ गुनगुनाने लगते हैं.

जन लोकपाल की मांग को लेकर अनशन कर रहे हजारे और उनके समर्थकों को यह भजन काफी आकर्षित कर रहा है. समूह के एक सदस्य रघुवीर पंत ने बताया, अन्ना जब से इस मैदान में बैठे हैं तबसे हम लोग यहां आ रहे हैं. यह महत्वपूर्ण आंदोलन है और हम गीतों एवं भजन के जरिए से प्रदर्शनकारियों की सुबह की शुरुआत कराना चाहते हैं. भजन गाने वाले इस समूह के लोग हजारे के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं. भजन से यहां मौजूद लोग काफी प्रभावित हैं.

National News inextlive from India News Desk