अन्ना हजारे ने लिखा पीएम को पत्र
मोदी सरकार को उन्होंने चेतावनी दी है कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाएं, वर्ना वे एक बार फिर से आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. अन्ना हजारे ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. मोदी को लिखे पत्र में अन्ना हजारे ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी ने देश का विदेशी बैंकों में जमा काला धन 100 दिन के अंदर लाने का वादा किया था.
 
'ऐसी क्या मजबूरी, जो छिपा रहे नाम'
मोदी की सरकार आते ही एसआईटी टीम के गठन की घोषणा की, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामा से देशवासियों को झटका लगा है. अन्ना ने मोदी से सवाल पूछा है कि ऐसी क्या मजबूरी है कि वह काला धन छुपाने वालों का नाम उजागर नहीं कर सकते. उन्होंने लिखा है कि मोदी सरकार को आए पांच महीने बीत गए हैं पर काला धन लाने अथवा लोकपाल नियुक्ति के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने आगे लिखा है कि पिछले 35 वर्षों में उन्होंने कई बार धरना दिया है और ये धरने किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं थे बल्कि समाज और देश के फायदे के लिए थे.

इससे पहले पत्र का भी नहीं मिला कोई जवाब
उन्होंने यह भी लिखा है कि आपके पास (मोदी) सत्ता में रहने का लंबा अनुभव है, लेकिन वह एक फकीर हैं और उनके पास कोई संपत्ति नहीं है. वह देश के लिए जीते और मरते हैं. इससे पहले हजारे ने लोकपाल के मसले पर भी मोदी को पत्र लिखा था लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इसको लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अन्ना हजारे में काफी रोष है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk