- पंचम तल पर केशव मौर्य को मुख्यमंत्री वाला कमरा

- प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के कमरे में बैठेंगे डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा

- चीफ सेक्रेटरी का कार्यालय भी लोक भवन में हो सकता है शिफ्ट

LUCKNOW: सालों से सूबे की सत्ता का केंद्र बने एनेक्सी भवन मंगलवार को एक बार फिर से गुलजार हो गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को अचानक एनेक्सी पहुंचे और मुख्यमंत्री वाले कमरे में बैठकर गृह, सचिवालय प्रशासन आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर उनसे सरकारी कामकाज का ब्योरा मांगा। कुछ ही देर में कमरे के बाहर केशव प्रसाद मौर्य की नेम प्लेट भी लगा दी गयी। सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा का कार्यालय भी एनेक्सी के पंचम तल पर दिया जाएगा। उन्हें प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री वाला कक्ष आवंटित हो सकता है। ध्यान रहे कि लोक भवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय शिफ्ट होने के बाद एनेक्सी में चहल-पहल कम हागयी थी।

मुख्य सचिव का कार्यालय लोक भवन में

उच्चस्तरीय सूत्रों की मानें तो एनेक्सी स्थित मुख्य सचिव का कार्यालय लोक भवन में शिफ्ट हो सकता है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कार्यालय है। सूबे की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए मुख्य सचिव का कार्यालय गृह और गोपन विभाग को दिया जा सकता है। इसके साथ ही गृह विभाग को ताकतवर बनाने की तैयारी भी है। हालांकि लोक भवन में मुख्यमंत्री का कार्यालय होने को लेकर कुछ दुश्वारियां भी सामने आ रही हैं। अभी लोक भवन में निर्माण कार्य जारी है और करीब 98 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया लंबित है। मुख्यमंत्री के लोक भवन आने पर अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों से सुरक्षाकर्मियों को बुलाने की नौबत आ जाती है। साथ ही मेट्रो का निर्माण कार्य जारी होने की वजह से यातायात की समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है। लोक भवन में अभी पूरी तरह सीसीटीवी भी नहीं लगे हैं लिहाजा सुरक्षा मानकों को पूरा करने को लेकर मंथन जारी है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा में मंगलवार को भी तमाम माननीय कमरा तलाशते दिखे। मंत्री बनाए गये सुरेश खन्ना और सतीश महाना ने पूर्व मंत्री राजा भैया और अरविंद सिंह गोप का कमरा भी खुलवा कर देखा और वापस चले गये।