-डकैती कांड को लेकर IG जोन से मिलेंगे वाराणसी बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी

VARANASI

सराफा कारोबारी से दस करोड़ की हुई डकैती ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। घटना को लेकर हर कोई आक्रोशित है तो वहीं व्यापारी वर्ग में जबरदस्त भय व्याप्त है। रविवार को विभिन्न संगठनों ने मीटिंग कर घटना के विरोध में आवाज बुलंद की। वाराणसी बिल्डर्स एसोसिएशन की रथयात्रा स्थित डिडवानिया ग्रुप के ऑफिस में हुई सभा में लुटेरों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज डिडवानिया ने कहा कि काशी के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े लूटकांड के मुद्दे पर हम चुप नहीं बैठेंगे। यदि पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर तुरंत लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश नहीं किया तो हम सभी संगठनों को लामबंद कर बनारस बंद का आह्वान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दिन में आईजी जोन से मिलेगा और उन्हें व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही पुलिस थानों को और सक्रिय करने की गुजारिश करेगा। मीटिंग में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह, अभिनव पांडेय, लोकेश, रमन सिंह, अनूप राय, नीतिश, विनय, आकाश गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किए।