धूमधाम से मना महिला सेवा सदन इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव

महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज बैरहना के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। चीफ गेस्ट एमएलसी सुरेश त्रिपाठी, विद्यालय के प्रबंधक ओंकार नाथ अग्रवाल एवं प्राचार्या सुश्री अंजना सिंह सेंगर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया। कक्षा 12 की छात्रा द्वय सुश्री श्रद्धा पाठक एवं श्रेया पाठक ने भरतनाट्यम नृत्य के माध्यम से प्रथम पूज्य देव श्री गणेश की वंदना की। कक्षा 6-7 की छात्राओं द्वारा वेलकम सॉग प्रस्तुत किया गया।

अनेकता में एकता का संदेश

छात्राओं ने अनेकता में एकता नाटक की संगीतमय प्रस्तुति दी। कवि दरबार मे छात्राओं द्वारा महाकवि तुलसीदास, कबीरदास, भूषण, पद्माकर, हरिवंशराय बच्चन, महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान और वर्तमान समय के सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास आदि की प्रसिद्ध रचनाओं का सुमधुर पाठ किया। प्राइमरी कक्षाओं की छात्राओ द्वारा योग की भारतीय पुरातन परंपरा को साकार करते हुये संगीत कि धुन पर योगासानो का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर वर्ष भर पढ़ाई, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। चीफ गेस्ट ने कहा कहा इस आयोजन से विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने मे सहायता मिलेगी। ओंकार नाथ अग्रवाल ने छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिये सराहा और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सवरंगीण विकास मे सहायक होते हैं। संचालन हिंदी प्रवक्ता सुमन चौधरी ने किया।