CHAKRADHARPUR : शनिवार को संत मेरी स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन सेरसा स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता संजय मिश्रा ने झंडोत्तोलन कर किया. वहीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने शिरकत की. स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट किया. खेलकूद के दौरान स्कूल के बच्चों को चार हाउस में बांटा गया था. रेड, ब्लू, येलो एवं ग्रीन हाउस में बंटकर बच्चों ने दम दिखाया. विनर स्टूडेंट्स को मुख्य अतिथि सांसद लक्ष्मण गिलुवा व भाजपा नेता संजय मिश्रा ने मेडल देकर सम्मानित किया. रेड हाउस के कप्तान रिद्धीमान साह-उप कप्तान रोनाल्डो कोक, ब्लू हाउस के शिवांगी कोया-अनसीता पुरती, ग्रीन हाउस की खुशबू साह-प्रिया महतो एवं येलो हाउस के शिवम भगेरिया-अभिषेक षाडं़गी ने अपने हाउस की अगुवाई की. इस दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया. वार्षिक खेलकूद के दौरान काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक सेरसा स्टेडियम में पहुंचे थे.

विशेष बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : सीओ

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत शनिवार को सोनुवा प्रखंड के महुलडीहा मैदान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के कई स्कूलों के विशेष बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सोनुवा के बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने दीप प्रज्जवलित कर किया. सोनुवा के सीओ संजय कुमार सिन्हा भी खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचे एवं विशेष बच्चों का हौसला बढ़ाया. समारोह को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि विशेष बच्चों में भी शारीरिक नि:शक्तता के बावजूद प्रतिभा की कमी नहीं होती. हमें इन बच्चों का हौसला बढ़ाकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए. सीओ ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए सोनुवा में जांच शिविर आयोजित कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. बीडीओ एवं सीओ ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर सीआरपी डॉक्टर महतो, शशिभूषण प्रधान, विशेष शिक्षिका रत्‍‌ना राहा, अनिल कुमार समेत कई विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.