ALLAHABADf@inext.co.in

ALLAHABAD: जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। बेनीगंज निवासी प्रापर्टी डीलर कमलेश कुमार की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने अतीक, उनके गुर्गे तोता के बहनोई मलावा निवासी नौशाद व मोना देवी, रानी देवी और विवेक कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कमलेश का आरोप है कि उसका एक प्लाट कसारी-मसारी में है। करीब दो साल पहले पूर्व सांसद अतीक के इशारे पर नौशाद और अन्य लोगों ने मकान गिराकर जमीन पर कब्जा कर लिया था। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी थी। उस वक्त कई बार पुलिस थाने में तहरीर दी, लेकिन एफआइआर नहीं लिखी गई। कुछ दिन पहले पीडि़त ने मामले की शिकायत सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र से की। उन्होंने एफआईआर का आदेश दिया। कहा जा रहा है कि पूर्व में हुए विवाद और धमकी मिलने के बाद कमलेश को सरकारी गनर भी मुहैया कराया गया है। इंस्पेक्टर धूमनगंज कमलेश सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।