- मरने वालों की संख्या 6 हुई, आईसीयू में भर्ती पवन कुमार ने दमतोड़ा

KANPUR: शिवराजपुर में कोल्ड स्टोरेज हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या 6 हो गई। दरभंगा के भादेमन थानाक्षेत्र में रहने वाले पवन कुमार (50) ठेकेदार पप्पू के साथ काम करने कानपुर आया था। वह डेढ़ महीने से शिवराजपुर स्थित कोल्ड स्टोर में काम कर रहा था। हादसे के दिन अमोनिया की चपेट में आकर पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। हैलट के मेडिसिन आईसीयू में डॉ। विशाल गुप्ता और डॉ। सौरभ अग्रवाल उसका इलाज कर रहे थे। लेकिन अमोनिया के असर की वजह से वह एक्यूट रेस्पेरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम का शिकार हो गया। जिसकी वजह शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

----------

डीआईओएस करेंगे कोल्ड स्टोरेज की जांच

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

यन्हृक्कक्त्र: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। परीक्षाओं में एक के बाद एक इंतजामों की पोल खुलने से परेशान डीआईओएस के सिर पर एक और जिम्मेदारी का बोझ डाल दिया गया है। डीआईओएस को एक कोल्ड स्टोरेज की जांच करने का आदेश दे दिया है। अब उन्हें 9 बिंदुओं पर सुन्दर कोल्ड स्टोरेज बीबीपुर बिल्हौर की जांच करके अपनी रिपोर्ट दो दिन में देनी होगी। जांच कराने के फरमान सीडीओ अरुण कुमार ने 16 मार्च को जारी किए है। डिस्ट्रिक्ट के 59 कोल्ड स्टोरेज की जांच कराई जा रही है।