दैनिक जागरण आई ने1स्ट ए1स1लूसिव

- स5ाी परीक्षा केंद्रों को डेली कंट्रोल रूम 5ोजनी होगी सीसीटीवी फुटेज

- डेली पुलिस कस्टडी में सेंटर से बोर्ड की कॉपियां संकलन केंद्र आएंगी

KANPUR: यूपी बोर्ड एग्जाम में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बोर्ड एक नया प्रयोग करने जा रहा है। पहली बार बोर्ड एग्जाम की ऑन्सरशीट्स परीक्षा केंद्र से पुलिस कस्टडी में कलेक्शन सेंटर पहुंचाई जाएंगी। इस संबंध में सैटरडे को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने औरैया में मण्डल के सभी डिस्ट्रिक इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल को निर्देश दे दिए।

रिकॉर्डिग में 'खेल' मत करना

जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि जिले के सभी 146 परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी रिकॉर्डिग डेली कंट्रोल रूम सेंटर भेजी जाएगी। इस रिकॉर्डिग का विश्लेषण एक सब इंस्पेक्टर व एजूकेशन ऑफिसर करेगा। ये दोनों अधिकारी डेली हर पेपर की रिपोर्ट बनाकर बोर्ड को भेजेंगे, जिसकी कॉपी जिला विद्यालय निरीक्षक को भी दी जाएगी। पहली बार सीसीटीवी रिकॉर्डिग का पूरा डाटा चेक किया जाएगा। यही वजह है कि इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी पर ज्यादा जोर दिया गया है। अगर कहीं कोई गड़बड़ी हुई तो सेंटर इंचार्ज के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। मालूम हो कि बोर्ड परीक्षा में 1,20,000 स्टूडेंट्स शिरकत करेंगे।