-नगर आयुक्त ने दिया आदेश, आरएमसी की इंफोर्समेंट टीम ने हटाया कब्जा

-रिम्स रैन बसेरा, बिग बाजार व कोकर चौक के पास एंटी एन्क्रोचमेंट ड्राइव

RANCHI: मेन रोड हनुमान मंदिर के पास अवैध रूप से आटो पार्किग की, तो रांची नगर निगम उसे जब्त कर लेगा। नगर आयुक्त ने आटो की अवैध पार्किग को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद यह आदेश दिया है। आदेश मिलने के बाद रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शनिवार को मेन रोड के अलावा राजधानी में विभिन्न इलाकों से अवैध कब्जा हटाकर निगम की जमीन खाली करवाई। इस दौरान सुबह अभियान की शुरुआत रिम्स के रैन बसेरा से हुई। जहां रैन बसेरा के पीछे बसाई गई अवैध मंडी हटाई गई। इसके साथ ही कई लोगों के सामान भी जब्त कर निगम के स्टाफ ले आए। एक अधिकारी ने बताया कि वहां पर पूरा मार्केट लोगों ने बसा रखा था। इसके अलावा काफी गंदगी भी फैला दी थी। इंफोर्समेंट टीम ने इसके बाद बिग बाजार और कोकर चौक से भी अतिक्रमण हटाया और लोगों के सामान भी जब्त किए गए। गौरतलब हो कि अवैध पार्किंग की शिकायतों पर कार्रवाई हुई है।