छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : शहर में टिनप्लेट में टीओपी के सामने रेलवे की करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर 104 मकान, दुकान और मॉल बनाए गए हैं। अवैध इमारत में बैंक की शाखा भी खुली है। अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन तलवार ने इन अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर रेल मंत्रालय को पत्र लिख कर दिशा-निर्देश मांगा है। रेल मंत्रालय का पत्र आने के बाद रेलवे इस इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जे का खुलासा आम आदमी पार्टी के संयोजक दिनेश महतो ने आरटीआइ की सूचना के जरिए किया है।

लिस्ट कर दी गई जारी

रेलवे ने बाकायदा 104 नामों की सूची जारी की है जिन्होंने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। रेल मंत्री को पत्र भेज कर दिनेश महतो ने इन अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 104 अवैध ढांचों में दो-तीन मंजिल के मकानों के अलावा, दुकान, मॉल और बैंकों की शाखाएं भी हैं। यह जमीन शहरी इलाके में है इसलिए इसकी कीमत करोड़ों में है.टिनप्लेट में रेलवे की जमीन का भू-माफिया खुला खेल खेल रहे हैं। यहां रेलवे की जमीन की खरीद-फरोख्त चल रही है और रेलवे के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।