-तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन स्टूडेंट्स ने दी धमाकेदार परफॉर्मेस

BAREILLY

फ्यूचर गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव फ्यूचर हार्टबीट-2018 का शुभारम्भ थर्सर्ड को हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ गु्रप के चेयरमैन मुकेश गुप्ता, एक्जिक्यूटिव चेयरपर्सन संध्या गुप्ता, महानिदेशक डा। मनीष शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण करके किया।

कई स्कूल्स ने किया पार्टिसिपेट

इन्टर स्कूल कल्चरल प्रतियोगिताओं में डांस, सोलो सिंगिंग, गु्रप सिंगिंग, रंगोली मेकिंग, दिया मेकिंग, रोबो रेस आदि में स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, उधमसिंह नगर, हल्द्वानी, नैनीताल आदि शहरों से एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा फ्यूचर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स के लिए भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। गु्रप डांस में नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा प्रथम, डीपीए, बरेली द्वितीय और एसआर इंटरनेशनल एवं अल्मा मातेर तृतीय स्थान पर रहा। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नोजगे पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर बेदी इंटरनेशनल स्कूल, बरेली, तृतीय स्थान पर जीआरएम एवं सांई दत्ता राम बहेड़ी रहे। वहीं फ्यूचर के स्टूडेंट्स के बीच हुई रंगोली प्रतियोगिता में बी.एड विभाग प्रथम, बी.टेक मैकेनिकल द्वितीय और बी.टेक स्टूडेंट्स तृतीय स्थान पर रहे।

मोनिका का दीया सबसे सुंदर

दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता में मोनिका वैन्स प्रथम, पूर्ति अग्रवाल द्वितीय, निशा मंसूरी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं फ्यूचर के स्टूडेंट्स में प्रथम स्थान पर निशा, द्वितीय स्थान पर बीसीए की मुस्कान एवं तृतीय स्थान पर बी.टेक की एश्वर्या रही। स्कूलों के बीच हुई मेंहदी प्रतियोगिता में मेहविश पहले, वर्षा सिंह दूसरे और निशा छावड़ा तीसरे स्थान पर रही। फेस पेन्टिंग में बेदी इंटरेनशनल से अंशिका एवं सृष्टि प्रथम, नोजगे पब्लिक स्कूल की प्रभदीप एवं करुणा द्वितीय, लायन्स रोहिला की वैष्णी एवं श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं फ्यूचर कालेज की बी.एड की सौम्या एवं शिवांगी प्रथम, बीटीसी की प्रियंका एवं तारा द्वितीय स्थान पर रहीं। विजयी प्रतिभागियों को चेयरमैन मुकेश गुप्ता, चेयरपर्सन संध्या गुप्ता एवं महानिदेशक डा। मनीष शर्मा ने मेडल प्रदान किये। कार्यक्रम संयोजक एफआईएमटी निदेशक डॉ। रितेष सक्सेना सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।