कामयाब नहीं हो सकी हृदय और गुर्दा प्रत्यारोपण की सर्जरी
अनूप जलोटा के प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेधा को दो महीने पहले न्यू जर्सी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों बाद उन्हें एक डोनर मिल गया था. इसके बाद उनकी सर्जरी की गई, लेकिन सर्जरी के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.

न्यू जर्सी में होगा अंतिम संस्कार  
प्रीतम शर्मा ने बताया कि मेधा का अंतिम संस्कार न्यू जर्सी में ही होगा. गौरतलब है कि मेधा पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की भतीजी हैं. उनके परिवार में बेटा आर्यमन है. मेधा ने इससे पहले मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर से शादी की थी. वहीं शेखर कपूर ने उनके निधन पर ट्विटर पर शोक जताया है.

क्या लिखा ट्विटर पोस्ट पर शेखर कपूर ने
शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा है कि वह जिन साहसी लोगों को जानते हैं, मेधा संभवत: उनमें सबसे अधिक साहसी थीं. मेधा की आत्मा को शांति मिले. आपने दिखा दिया कि तमाम दुख तकलीफों के बावजूद जिंदगी को जिया और गले लगाया जा सकता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk