'फाइनल सोल्यूशन' नाम से बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लेकर फिल्ममेकर राकेश शर्मा और अनुपम खेर के बीच ठन गयी है. गुजरात राइटस पर बनी इस डॉक्युमेंट्री के चलते दोनों के बीच सोशल मीडिया पर एलिगेशन लगाने का सिलसिला स्टार्ट हो गया है. शर्मा का कहना है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन की प्रेसिडेंटशिप के दौरान अनुपम ने एनडीए गारमेंट के फेवर में उनकी डॉक्युमेंट्री को अप्रूव नहीं किया था. बाद में यूपीए गारमेंट के पॉवर में आने पर इसे रिलीज किया गया.

राकेश शर्मा ने ट्वीट किया, 'फाइनल सोल्यूशन को सात अक्तूबर, 2004 को रिलीज मिली, जब यूपीए गारमेंट थी. शर्मा कहते हैं कि इसे श्याम बेनगल की प्रेसिडेंटशिप वाली कमेटी ने एक्सेप्टेंस दी थी, अनुपम ने इसे रोक दिया था.

खेर 16 अक्तूबर, 2003 से 13 अक्तूबर, 2004 तक सेंसर बोर्ड के प्रेसिडेंट रहे.  उन्होंने शर्मा के एलिगेशन रिजेक्टत करते हुए कहा कि डॉक्युमेंट्री को बीजेपी रिजीम में क्लियरेंस दे दी गयी थी उनके टर्म में ही ऐसा हुआ था और शर्मा ने इसके लिए उनको थैंक्स  भी किया था.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk