RANCHI :झारखंड में नई फिल्म पालिसी के तहत बनने वाली फिल्म गुंडे और गुडि़या की शूटिंग अंतिम चरण में है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं कोकुटे फिल्म्स और अनुपम खेर। रांची में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में अनुपम खेर ने झारखंड को फिल्म इंडस्ट्री का नया मोरक्को करार दिया। कहा कि गुंडे और गुडि़या की शूटिंग के दौरान उन्होंने झारखण्ड में घर जैसा अपनापन महसूस किया। अनुपम एक और फिल्म में हैं, जिसमें उनकी भूमिका फुटबॉल कोच की है। गुंडे और गुडि़या में यारीआं फेम हर्षित और नई खोज सौंदर्य मुख्य भूमिका में हैं। अनुपम खेर का भी रोल है। फिल्म के लेखक और निर्देशक सात्विक मोहन्ती हैं, जिनकी ये पहली फिल्म है। इससे पहले वो अनुराग कश्यप को असिस्ट कर चुके हैं। फिल्म में टी सीरीज का म्यूजिक होगा

चार-पांच दिन सुहाना रहेगा मौसम

उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और बंगाल के ऊपर निम्न दाब टर्फ और अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के मिले जुले प्रभाव से झारखण्ड में संवहनी बादलों का आगमन हो चुका है। झारखण्ड का मौसम अगले ब्-भ् दिनों तक सुहाना बने रहने तथा छिटपुट बारिश व कभी-कभी तेज़ हवाएं चलने की पूरी संभावना है। इस दरम्यान अधिकतम तापमान फ्म् डिग्री या कम तथा न्यूनतम तापमान ख्क् डिग्री के आस पास रहने की संभावना है।