-मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने ट्रेन जर्नी की फोटो फेसबुक पर अपलोड की

JAMSHEDPUR : मशहूर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कोलकाता से जमशेदपुर आने के दौरान अपनी ट्रेन यात्रा की फोटो फेसबुक पर अपलोड की। सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे अपलोड की गई इस फोटो को रात 8.30 बजे तक 66,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। 1149 लोगों ने कमेंट किए और 618 लोगों ने शेयर किया। अनुपम खेर ने लिखा कि वर्षो बाद ट्रेन यात्रा कर रोमांचित महसूस कर रहा हूं। मुझे अपने परिवार के साथ की गई ट्रेन जर्नी की याद आ रही है।

लिखा अनुपम खेर ने

Kolkata to Jamshedpur। Traveling by train after many years। Remembering X missing yearly family train journeys.??

टाटा कर रहा जैव विविधता पर काम

टाटा पावर टिकाऊ विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और प्रकृति के संरक्षण एवं जैव- विविधता की सुरक्षा के लिए विभिन्न पहल किए हैं। 'देखभाल के साथ नेतृत्व' (लीडरशिप विद केयर) के अपने मॉडल की तर्ज पर टाटा पावर ने वर्ष ख्0क्भ् में संसाधनों एवं मूल्यों के संरक्षण के तौर पर पर्यावरण, सामाजिक प्रतिबद्धता, जैव-विविधता के क्षेत्र में कई सारे स्थायी संकल्पों को सफ लतापूर्वक लागू किया है। इन पहलों का मकसद पारिस्थितिकी, प्रजातियों और जैविक विविधता को सुरक्षा प्रदान करना था और इससे कंपनी के परिचालन क्षेत्रों के आसपास में बसे 9ब् गांवों के भ्00 से ज्यादा लोगों और कर्मचारी इससे लाभान्वित हुए। इस साल अपने शताब्दी वर्ष समारोह के हिस्से के तौर पर कंपनी ने 'एक्ट फ ॉर माहसीर' की शुरुआत की थी, जो इस मूल्यवान मछली के संरक्षण और उसके बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय जन अभियान से जुड़ा है। कंपनी पिछले ब्0 वर्षो से भी ज्यादा समय से जैव- विविधता संरक्षण के कार्यक्रमों में सक्रियता से जुड़ी हुई है।