छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा स्टील में बुधवार को प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व की संयुक्त प्रतिनिधित्व वाली अपेक्स सेफ्टी कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एमडी टीवी नरेंद्रन ने की। बैठक में एमडी ने सुरक्षा को लेकर टाटा स्टील प्लांटों में की जा रही पहलकदमियों की जानकारी ली। पिछले माह कलिंगनगर में हुए एग्रिको के एक कर्मचारी के साथ हुए हादसे का जिक्र किया। कहा कि कंपनी सुरक्षा पर काफी पैसा खर्च कर रही है मगर शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल नहीं हो पा रहा। हम चाहते हैं कर्मचारी सुरक्षित तरीके से कारखाना आएं और सुरक्षित घर वापस जाएं। सेफ्टी के रिकॉर्ड को और दुरस्त करने की जरूरत है। उन्होंने वर्क परमिट सिस्टम को भी और दुरुस्त करने का निर्देश कमेटी को दिया। सब कमेटियों की गतिविधियों की जानकारी ली। कहा कि इन कमेटियों को सक्रिय करें। जो कमेटी निष्क्रिय हैं, उन्हें भंग करें। इस दौरान ठेका कंपनियों की स्टार रेटिंग कराने की बात भी कही गई। सेफ्टी पर नियमित बैठक और सेफ्टी ऑडिट कराने की बात भी एमडी ने कही। बैठक में कंपनी के सभी वाइस प्रेसिडेंट और यूनियन से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महासचिव बीके डिंडा व डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी उपस्थित थे।