iPhone बनाने वाली कंपनी ऐपल के को फाउंडर टिम कुक ने सोचा था कि स्पेस शिप टाइप नुमा दुनिया का सबसे अनोखा ऑफिस बनाकर वो अपने कर्मचारियों को खुश कर देंगे। लेकिन यहां तो पासा ही पलटता दिख रहा है। एप्पल ने कैलिफ़ोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्पेस शिप सा दिखने वाला भव्य और शानदार ऑफिस बनवाया है। इसे बनवाने में कंपनी ने 32000 करोड रुपए फूंक दिए। दुनिया के सबसे अनोखे और शानदार ऑफिस को देखकर भले ही आप की इच्छा उसमें काम करने की हो रही हो, लेकिन इस ऑफिस के ओपन फ्लोर प्लान को देखकर कंपनी के तमाम कर्मचारी और इंजीनियर भड़के हुए हैं। कईयों ने तो अपने इस्तीफे की मेल तक कर डाली है।

 

Apple के कर्मचारियों के गुस्से का कारण
इस गुस्से की वजह है नए ऑफिस में कर्मचारियों की बिल्कुल खुली वर्किंग स्पेस। अभी तक ऐपल के कर्मचारी अपने ऑफिस में अलग-अलग केबिननुमा इनवायरमेंट में प्राइवेसी के साथ मजे से काम कर रहे थे, लेकिन कंपनी ने कुछ नया ही सोचा और उन्हें दे दिया ढाबेनुमा खुला वर्क इनवायरमेंट यानी कि कंपनी के नए ऑफिस में सारे कर्मचारी बिल्कुल ओपन इन्वायरमेंट में एक दूसरे के अगल-बगल बेन्चेस पर बैठेंगे। अब ऐसे में अपनी प्राइवेसी को लेकर कर्मचारी टेंशन में है। एप्पल के कर्मचारियों को सरकारी स्कूल जैसा बैठने का यह तरीका  बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। इसी का नतीजा है कि कंपनी के तमाम वरिष्ठ कर्मचारी स्पेसशिप यानि नए ऑफिस में शिफ्ट होने की बजाय कंपनी छोड़ने का मन बना चुके हैं।

ऐपल के कर्मचारी अपने नए spaceship ऑफिस में जाने की बजाय कंपनी छोड़ने की धमकी क्‍यों दे रहे हैं?

 

आपको बता दें कि इस बात का खुलासा अमेरिका के एक प्रसिद्ध टेक ब्लॉगर जॉन ब्रुगर ने किया है जो काफी समय से ऐपल को कवर करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि मैनें एप्पल के कई कर्मचारियों से पर्सनली फीडबैक मिले हैं, जिसमें उन लोगों ने बताया है कि वो ईमेल में कंपनी को धमकी दे चुके हैं कि अगर नए ओपन वर्कस्पेस में बदलाव नहीं किया गया तो वो कंपनी छोड़ देंगे। Apple के कर्मचारियों को ओपन ऑफिस टाइप का यह इन्वायरमेंट बड़े ही पसंद ना आ रहा हो, लेकिन अमेरिका की सिलिकॉन वैली में ज्यादातर कंपनियां ऐसे ही वर्किंग इनवायरमेंट में काम करती हैं। source

इस बिजनेस टाइकून ने किया 30 हजार करोड़ का दान, पर इनकी नेटवर्थ के आगे यह कुछ भी नहीं

वैसे ऐपल के स्पेसशिप की खासियतें जानकर आपका दिल जरूर कहेगा, कि चलों वहां काम करें। ड्रोन कैमरे की नजर से देखिए एप्पल के स्पेसशिप का शानदार नजारा और फीचर्स।

 

 


खुल गया ड्राइवरलेस कार का भेद, इस रिपोर्टर ने खोज निकाला छिपा हुआ ड्राइवर

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk