एप्पेल का ये लेटेस्ट वर्जन का आईफोन अभी तक लॉन्च हुए आईफोन्स से सस्ता होगा और इसके अलावा ये नया फोन ब्लैक और व्हाइट के ट्रेडिशनल कलर्स के अलावा चार नए कलर्स ब्लू, येलो, ग्रीन और पिंक कलर में मिलेगा.

इस इंविटेशन पर पेस्टल कलर के सरकल्स के बीच में एप्पेल का व्हाइट लोगो बना हुआ है और उसपर लिखा है "This should brighten everyone's day," इसके अलावा इंविटेशन में ये भी लिखा है Please join us for a cafe breakfast and coffee bar on September 10 at 9:00a.m.followed by an executive presentation at 10:00a.m.

प्रेजेंटेशन में क्या होगा इसके बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है.

एप्पेल इस लो कॉस्ट मोबाइल को लॉन्च करके एशिया के उन कंज्यूमर्स को टार्गेट करने की सोच रहा है जो ज्यादातर सैमसंग या दूसरे एंड्रोइड डिवाइसेस को यूज कर रहे हैं.  

   

सप्लाई चेन सोर्सेज की माने तो एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि एप्पेल इस साल दो नए मॉडल्स लॉन्च करने वाला है. जिसमें से एक है फिंगरप्रिंट टेकनोलॉजी वाला आईफोन 5सी और दूसरा प्लास्टिक केसिंग में आने वाला आईफोन का सस्ता वर्जन.

सोर्सेस के अकार्डिंग एप्पेल 6 कलर्स में मोबाइल लॉन्च तो कर रहा है पर कलर के डिफरेंसिएशन से फोन को चीप और एक्सपेंसिव कैटेगरी में कैटेगराइज किया जा सकेगा. ट्रेडिशनल ब्लैक और व्हाइट कलर के आईफोन्स बाकि इंट्रोड्यूज किए जाने वाले कलर्स के आईफोन से एक्सपेंसिव होंगे.  

एनालिस्ट्स का कहना है कि चाइना और इंडिया में अपने मार्केट को तेजी से बढ़ाने और सैमसंग को काउंटर करने के लिए एप्पेल इन सस्ते रेंज के आईफोन्स को लॉन्च कर रहा है.