नवंबर अंत तक होगा शिपमेंट
एप्पल के दो शानदार नये आईपैड Air 2 और mini 3 को मार्केट में उपलब्ध कराना शुरु कर दिया है. हालांकि यह दोनों आईपैड आपको ग्रे, व्हॉइट और गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेंगे. इसके साथ ही ई-रिटेलर्स का कहना है कि आप इसे अभी बुक करा सकते हैं और यह डिवाइस इस महीने के लॉस्ट तक आपके पास पहुंच जायेगी. इसके अलावा आईपैड Air 2 की कीमत 35,900 रुपये है, जबकि आईपैड mini 3 की 28,900 रुपये कीमत रखी गई है.   

आईपैड Air 2 में क्या है खास
1. आईपैड एयर-2 की मोटाई 6.1 मिलीमीटर है. इसमें एक टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. इसके स्क्रीन में एंटी रिफ़्लेटिंग कोटिंग है. यह पहली बार किसी टैबलेट में लगाई गई है.
2. आईपैड एयर-2 में आठ मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. यह कैमरा 120 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.
3. आईपैड एयर-2 में आगे लगे कैमरे को बेहतर सेल्फी लेने के लिए अपग्रेड किया गया है.
4. आईपैड एयर-2 में एक नए तरह की वाई फ़ाई चिप लगी है. इससे डाटा का ट्रांसफ़र अब काफ़ी तेज़ गति से होगा.
5.आईपैड एयर-2 में एक नए तरह की वाई फ़ाई चिप लगी है. इसमें 866 एमबीपीएस की दर से डाटा डाउनलोड किया जा सकता है.


आईपैड mini 3 में क्या है खास

आईपैड मिनी 3 इसके सबसे छोटे टैबलेट का अपग्रेडेड वर्जन है.
1. इसमें 7.9 इंच का रेटिना डिस्प्ले होगा.
2. 5 मेगा पिक्सल आईसाइट कैमरा लगा हुआ है.
3. इसमें 1080 पिक्सल की एचडी रिकार्डिंग की जा सकेगी.
4. मिनी 3 में फेसटाइम एचडी कैमरा भी लगा हुआ है.
5. साथ ही इसमें 802.11एन भी मल्टीपुल इनपुट एंड मल्टीपुल आउटपुट (एमआईएमओ) के साथ है. इसमें टच आईडी तो है ही.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk