डिजाइन और बिल्ड
एप्पल ने इस बार अपने iPhone 6 को डिजाइन करने के लिये काफी कुछ नया तरीका अपनाया है. कंपनी ने इस फोन की स्क्रीन को बड़ा बनाने के लिये डिजाइन में कुछ बदलाव किये हैं. एप्पल का यह iPhone 6 देखने में काफी आकर्षक है, इसमें स्लीक, फुली-मेटल बॉडी डिजाइन इसे और बेहतर बना रही है. इसके साथ ही इसमें एज-टू-एज ग्लॉस डिजाइन दी है, जो कि आपको नया एक्सपीरियंस देगी. iPhone 6 की स्कीन की सबसे बड़ी यह खासियत है कि कंपनी ने फोन की विथ को बिल्कुल नहीं बढ़ाया है. हालांकि बड़ी स्क्रीन के साथ आपको टाइपिंग, रीडिंग और वेब ब्राउसिंग करने में काफी आसानी होगी. अगर आप किसी बड़े फैबलेट को यूज करना चाहते हैं, तो iPhone 6 प्लस उससे बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

फीचर्स है दमदार
एप्पल iPhone 6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1जीबी रैम मिलेगी. इसके अलावा यह आईफोन Apple A8 सिस्टम पर बेस्ड है. iPhone 6 में आपको ड्यूल कोर cyclone ARMv8 प्रोसेसर उपलब्ध होगा, जोकि 64 बिट ओएस को सपोर्ट करेगा. इसके 16जीबी वर्जन वाले आपको 11.5जीबी फ्री स्पेस मिलेगा, जोकि इस फोन को अन्य स्मार्टफोन से अलग बनायेगा. इस फ्री स्पेस में एप्स, म्यूजिक, फोटोज आदि डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इस लेटेस्ट आईफोन में आपको 8एमपी का iSight कैमरा मिल रहा है, जिसमें कि ड्यूल एलईडी फ्लैश लगा हुआ है. इसकी मदद से आप कम रोशनी में बेहतर पिक्चर ले सकते हैं. हालांकि अब अगर इसके iOS 8 पर गौर करें तो इसका फोटो एडिटिंग एप आपको नया एक्सपीरियंस देगा.

बेहतर सॉफ्टवेयर
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही आसान है. जो एप्पल के फर्स्ट टाइम यूजर्स होते हैं, वे भी इसे आसानी से एसेस कर सकते हैं. इस बार iPhone 6 के लिये कंपनी ने iOS 8 को यूज किया है, जिसको आप iOS 8.1 मे अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा iOS 8 में यूजर सभी विजेट को नोटिफिकेशन स्क्रीन पर एड कर सकते हैं. अगर आप iPhone 6 के ओएस पर काम कर रहे हैं, तो आप एप्पल के किसी दूसरी डिवाइस पर भी इसे कांन्टिन्यू कर सकते हैं. इसका मतलब अगर आप इस फोन पर कोई गेम खेलते हैं, तो इसे आप आईपैड पर जाकर फिनिश कर सकते हैं. इसी तरह आईपैड पर किसी डाक्यूमेंट पर काम कर रहें तो इसे आप अपने फोन पर एक्सेस कर सकते हैं.

परफार्मेंस और बैट्री
iPhone 6 की परफार्मेंस बहुत ही बेहतर है. इसमें आप हैवी एप और ग्राफिक गेम्स को आसानी से यूज कर सकते हैं. अगर आप iPhone 6 को खरीद रहे हैं, तो इसकी परफार्मेंस को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता न करें. बेहतर परफार्मेंस की वजह से ही यह मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाता है. हालांकि आप अगर इसके बैटरी पर गौर करेंगे, तो इसमें 1810 mAH की बैटरी मिलेगी. जोकि काफी अच्छी नहीं मानी जा रही हैं, लेकिन हां यह अन्य स्मार्टफोन की तरह ही बैकअप देगी. इसकी टेस्टिंग के बाद पाया गया कि यह 14 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है. फिलहाल iPhone 6 का प्राइस 53,000 रुपये है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk