रुपये का नुकसान

इसका साफ असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा। कंपनी का स्टॉक एक घंटे में 8 फीसदी तक गिर गया। निवेशकों को करीब 4000 करोड़ डॉलर यानी 2.64 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पहली तिमाही के इन आंकड़ों और दूसरी तिमाही के अनुमान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या आईफोन से लोगों को मोह भंग होने लगा है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2016 की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 13 फीसदी गिरकर 5060 करोड़ डॉलर यानि करीब 3.34 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। इस अवधि में एप्पल का लाभ 22 फीसदी गिरकर 1052 करोड़ डॉलर (करीब 69 हजार करोड़ रुपए) पर आ गया है। आईफोन की बिक्री में माइनस 36 प्रतिशत की कमी देखी गई। 2015 की तुलना में आईफोन की बिक्री 15 प्रतिशम कम हुई।

चीनी मार्केट पर टिका

वहीं कंपनी ने पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले इस बार 5.11 करोड़ आईफोन बेचे। पिछली बार यह आंकड़ा 6.12 करोड़ था। कंपनी का राजस्व अमेरिका के बाद चीनी मार्केट पर टिका रहता है। इस बार चीनी मार्कट में भी आईफोन की मांग में भारी गिरावट आई गई। अधिकारियों का अनुमान है कि अगली तिमाही में हालात नहीं सुधरेंगे और गिरावट का दौर जारी रहेगा। एप्पल सीईओ टिम कुक के मुताबिक, आर्थिक दिक्कतों के बीच कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। एप्पपल म्यूजिक और ऐप स्टोर के राजस्व में 20 प्रतिशत का उछाल आया है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk