सफारी ब्राउजर यूजर्स हैं सबसे आगे

इस रिसर्च के अनुसार वेबसाइट सर्फ करने वालों यूजर्स में एप्पल सफारी ब्राउजर यूजर्स का प्रतिशत गूगल क्रोम यूजर्स से कहीं ज्यादा है. एप्पल का सफारी ब्राउजर मुख्य रूप से आईओएस डिवाइसों में पाया जाता है क्योंकि यह एप्पल की डिवाइसों में डिफॉल्ट वेब ब्राउजर के रूप में काम करता है. इस रिपोर्ट के अनुसार एक बड़ी संख्या में वेबसाइट यूजर्स एप्पल सफारी मोबाइल से पॉर्न वीडियोज सर्फ करते हैं. गौरतलब है कि गूगल क्रोम ब्राउजर एप्पल की डिवाइसों में भी पाया जाता है इसलिए यह प्रतिशत और भी ज्यादा हो सकता है.

आईफोन यूजर्स है सबसे आगे

इस रिपोर्ट में आईफोन के स्मार्टफोन ब्राउजर को सबसे टॉप पॉजिशन मिली है. वेबसाइट के ट्रैफिक में आईफोन का शेयर 38.2 प्रतिशत है. इसके बाद एंड्रॉयड यूजर्स का नम्बर आता है जो टोटल ट्रैफिक का 29.4 प्रतिशत है. इस रिपोर्ट में विंडोज फोन यूजर्स 2.4 और ओपेरा यूजर्स 2.3 प्रतिशत ट्रैफिक लाते हैं.

 

आईफोन यूजर्स देखतें हैं ज्‍यादा पॉर्न वीडियोज!

सबसे कम यूजर्स हैं ब्लेकबैरी से

इस रिपोर्ट के अनुसार इस साइट पर सबसे कम पॉर्न सर्फ वाले स्मार्टफोन यूजर्स ब्लेकबैरी स्मार्टफोन यूज करते हैं हैं. साइट के अनुसार सिर्फ 0.69 प्रतिशत ट्रैफिक ब्लेकबैरी फोन्स से आता है.किंडल फायर वाले भी हैं आगे

रिपोर्ट के अनुसार अमेजन की रीडिंग डिवाइस अमेजन किंडल फायर से भी ट्रैफिक दर्ज किया गया है. इस डिवाइस को लोग बुक्स और अन्य रीडिंग मैटेरियल को पढ़ने के लिए परचेज करते हैं. रिपोर्ट में अमेजन के सिल्क ब्राउजर से 4.8 प्रतिशत ट्रैफिक दर्ज किया गया. गौरतलब है कि यह ब्राउजर अमेजन की किंडल फायर डिवाइस में डिफॉल्ट ब्राउजर है्.

सफारी यूजर्स होते हैं सबसे ज्यादा चूजी

इस रिपोर्ट में सफारी ब्राउजर युजर्स किसी वीडियो को देखने से पहले कई सारे पेजेज को सर्फ करते हैं.  इस एनालिसिस रिपोर्ट में यह पाया गया है कि आईफोन यूजर्स अपने पसंद का वीडियो आने तक सर्फ करते हैं.

Hindi news from Technology news desk, inextlive