चीन ने ये फ़ैसला आईफोन4एस के लॉंच के समय जुटी हज़ारों की भीड़ से पैदा हुई दिक्कतों के कारण लिया। स्टोर के सामने इकट्ठा हुई अनियंत्रित भीड़ ने दुकान पर अंडे फेंके और पुलिस के साथ झड़प हो गई।

चीन पूरी दुनिया में मोबाइल फ़ोन का सबसे बड़ा बाज़ार है और ऐपल के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार। वॉयस एक्टीवेटेड सुविधाओं से लैस आईफोन4एस चीन में पहली बार ऐपल के स्टोर में लॉंच किया जा रहा था।

मुश्किल बाज़ार

ऐपल कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने चीन में आई-फ़ोन के नए संस्करण की बिक्री रोक दी है क्योंकि वहाँ उसे अपने कर्मचारियों और उपभोक्ताओं की सुरक्षा की चिंता है। कंपनी ने कहा कि वह बीजिंग और शंघाई में बने अपने स्टोर में आईफ़ोन की बिक्री फ़िलहाल रोक रहे हैं।

वैसे आईफ़ोन ने कहा है कि उनके ग्राहक अब भी ऐपल के ऑनलाइन स्टोर या चाइना यूनिकॉम जैसी अधिकृत दुकानों से आईफोन ख़रीद सकते हैं।

हालाँकि बीजिंग और शंघाई में अन्य दुकानों में किसी तरह की घटना नहीं घटी और आईफोन4एस की अच्छी बिक्री के बाद भी कंपनी का ये फ़ैसला आया।

ग्राहकों में निराशा

चीन में जिस दिन आईफ़ोन-4एस लॉन्च होना था उसी दिन ऐपल के स्टोर के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए थे, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए वहां पुलिस तैनात की गई थी।

बीजिंग में जब कंपनी का स्टोर अपने निर्धारित समय पर सुबह सात बजे नहीं खुल पाया तब वहाँ मौजूद भीड़ ने अंडे फेंके। वहाँ इकट्ठा ग्राहकों ने दुकान ना खोलने के कंपनी के फ़ैसले पर नाराज़गी जताई है।

International News inextlive from World News Desk