यह है हैंड्स फ्री डिवाइस
एप्पल वॉच पहनने वाले यूजर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या तब आती है, जब कोई इंपॉर्टेंट कॉल आ रही हो और उस समय आपका हाथ फ्री न हो। ऐसे में एक डिवाइस यूजर्स ने इसका हल खोज लिया है। जिसके मुताबकि हाथ फ्री न होने पर आप अपनी नाक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां यह काफी अजीबोगरीब तरीका है लेकिन लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स की मानें तो वह फोन कॉल रिसीव करने से लेकर कई नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए अपनी नाक का भी इस्तेमाल कर लेते हैं।

आपकी एप्‍पल वॉच हाथ से नहीं नाक से भी चलती है
कब काम आएगी यह ट्रिक
एप्पल की इस हैंड्स फ्री डिवाइस को लेकर एक रिसर्च भी की गई। जिसमें पाया गया कि करीब 46 परसेंट यूजर्स डिवाइस को यूज करने के लिए नाक का इस्तेमाल करते हैं। वहीं 28 परसेंट यूजर्स का मानना है कि वह अभी तो नहीं लेकिन भविष्य में इस तरीके का यूज जरूर करेंगे। यह तरीका तब काम आएगा, जब आप बॉथरूम मे हो या फिर किसी रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे हों। उस समय हाथ तो फ्री नहीं होते यूजर्स तब नाक का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं। फिलहाल यूजर्स की इस नई टेक्नीक को लेकर एप्पल ने कोई कमेंट नहीं किया है।

inextlive from Technology News Desk