JAMSHEDPUR : झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के आदेश के तहत सोमवार को जुस्को की तरफ से वर्मामाइंस के रघुवरनगर में कैंप लगाकर पानी कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र दिया गया। रघुवरनगर और भक्तिनगर के ख्क्फ् लोगों ने नये कनेक्शन के लिए आवेदन लिया, जबकि पहले से आवेदन लेने वाले क्म्8 लोगों ने आवेदन फार्म जमा किया। ख्7 अप्रैल को फिर कैंप लगाकर आवेदन जमा लिया जाएगा। सीतारामडेरा थाना अंतर्गत पटेलनगर, छायानगर, निर्मल नगर तथा श्यामनगर के ख्000 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाना है। आवेदकों को कनेक्शन के लिए फ्फ्7क् रुपए जमा करने होंगे। जुस्को ने योजनाबद्ध तरीके से बस्ती इलाकों में पानी कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दौरान बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, रामबाबू तिवारी, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, दिनेश सिंह, जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा, आरएन सिंह, हलधर कुमार ने स्थल निरीक्षण कर लोगों को इस बारे में बताया।

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में हाल ही में रेनोवेट किए गए पीडिएट्रिक वार्ड का सोमवार को इनॉगरेशन रुचि नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट आर रवि प्रसाद ने किया। टीएमएच के मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास ने उनका स्वागत किया। इनोग्रेशन के बाद रुचि नरेंद्रन और आर रवि प्रसाद ने पीडिएट्रिक वार्ड विजिट किया। इस दौरान मेडिकल डिविजिन के पीडिएट्रिक डिपार्टमेंट के डॉ असित मिश्रा और डॉ सरला कन्नान मौजूद थे। वार्ड में हर बेड में सेंट्रल ऑक्सिजन और सक्शन फैसिलिटी उलब्ध कराई गई है। इसके अलावा नए फाउलर बेड भी लगाए गए हैं जिससे पेशेंट के मॉनिटरिंग और मैनेजमेंट में सुविधा होगी। वार्ड में एसआईएल रूम को भी रिनोवेट किया गया है। इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट श्री भगवान सिंह, सीयिर डॉक्टर्स, ऑफिशियल्स और हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद थे।