61 हजार ने ही इस बार भरा फॉर्म

4.5 लाख ने पिछले साथ भरा था फॉर्म

15 मार्च थी पहले लास्ट डेट

- उम्मीद के अनुसार नहीं आए आवेदन, अब डेट बढ़ेगी आगे

LUCKNOW :

बीएड के दो वर्षीय कोर्स में आवेदन की रफ्तार इस बार बीते साल के मुकाबले धीमी है। बीएड के लिए अभी तक केवल 61 हजार कैंडीडेट्स ने ही आवेदन किया है। आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च तय की गई थी लेकिन, कम फॉर्म आने से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। पिछले साल 4.50 लाख कैंडीडेट्स ने बीएड में दाखिले के लिए आवेदन किया था।

1 लाख 38 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रो। एनके खरे ने बताया कि अभी तक आवेदन फॉर्म भरने के लिए 1.38 लाख कैंडीडेट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है और इसमें से 61 हजार ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। पिछले साल 4.50 लाख कैंडीडेट्स ने आवेदन किया था। ऐसे में आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाने की घोषणा मंगलवार को की जाएगी।

तीन साल में सबसे कम आवेदन

बीएड में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अभी तक सिर्फ 61 हजार ही आए हैं। अगर पिछले तीन वर्षो में बीएड के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के आंकड़े देखे जाएं तो सबसे कम फॉर्म इस बार आए हैं।

किस साल कितने आवेदन

साल कैंडीडेट्स

2015 1.80 लाख

2016 2.03 लाख

2017 4.50 लाख