- अक्टूबर में होगी परीक्षा और 10 दिसंबर को आयेगा रिजल्ट

- जब चाहो तब परीक्षा की सुविधा भी देती है एनआईओएस

PATNA: वैसे स्टूडेंट जो टेंथ या फिर ट्वेल्थ में फेल कर गए हैं, उन्हें नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग मौका दे रही है। ऐसे स्टूडेंट एनआईओएस से एग्जाम देकर पास हो सकते हैं। किसी भी बोर्ड के स्टूडेंट जो टेंथ या ट्वेल्थ में फेल कर गए हैं वे क्भ् जुलाई तक लेट फाइन के साथ अप्लाई कर सकते हैं। लेट फी के रूप में स्टूडेंट को 700 रुपए देने होंगे। फले कर गये स्टूडेंट को अप्लीकेशन के साथ मार्कशीट की फोटो कॉपी लगाना अनिवार्य है। ऐसे स्टूडेंट के फ्फ् प्रतिशत अंक वाले दो सब्जेक्ट के मा‌र्क्स को एनआईओएस ट्रांसफर करने की भी सुविधा देती है। ट्रांसफर के केस में स्टूडेंट को एनआईओएस के तीन सब्जेक्ट में पास करना होगा।

अक्टूबर में होगी परीक्षा

एनआईओएस ने अभी परीक्षा की तिथि अनाउंस नहीं है, लेकिन यह घोषणा कर दी है कि परीक्षा अक्टूबर में ली जाएगी और रिजल्ट क्0 दिसंबर को घोषित की जाएगी। स्टूडेंट इससे संबंधित अधिक जानकारी एनआईओएस के स्टडी सेंटर या फिर इसके वेबसाइट से ले सकते हैं। एनआईओएस का स्टडी सेंटर स्टेट के सभी जिलों में है। बोर्ड की मान्यता भी है। इसे मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी संचालित करती है। मालूम हो कि एनआईओएस जब चाहो तब परीक्षा की भी फैसेलिटी उपलब्ध कराती है। वैसे एनआईओएस की ओर से इसके एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से एग्जाम होते ही हैं। स्टूडेंट विस्तृत जानकारी टोल फ्री नंबर क्800क्809फ्9फ् पर फोन कर भी ले सकते हैं।