PATNA : अब खिलाडि़यों को सम्मान पाने के लिए आवेदन नहीं देना होगा। पहले से ख्007 के नियमावली में संशोधन किया जाएगा। सरकार यह ध्यान रखेगी कि कोई भी खिलाड़ी जो सम्मान योग्य है ,व सम्मान से वंचित न रह जाए। उक्त घोषणा कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री शिव चंद्र राम ने पाटलिपुत्र स्टेडियम में खेल सम्मान समारोह के अवसर पर कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में साई सेंटर भी चालू किया जाएगा। इससे खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई पहचान और मानक स्तर प्राप्त होगा।

फ्भ्ब् खिलाडि़यों को मिला सम्मान

खेल सम्मान समारोह के अवसर पर फ्भ्ब् खिलाडि़यों को खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने सम्मानित किया। इसके अलावा चार कोच सहित अन्य कुछ सम्मान दिए गए। ताइक्वांडो की आयुषी कुमारी, साक्षी भाटिया, सौरभ कुमार, एथलेटिक्स से सुगंधा कुमारी, फुटबॉल से सोनी कुमारी व निशा कुमारी को सम्मानित किया गया। कोच के रूप में तलवारबाजी से प्रियंका कुमारी, ताइक्वांडो से नंदू कुमार व फुटबाल के लिए संजय पाठक को सम्मान मिला। इस अवसर पर बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, खेल प्राधिकरण के डीजी अरविंद पांडेय उपस्थित थे.इसके बार शाम में ख्ेाल मंत्री के आवास पर रात्रि भोज का आयेाजन किया गया।