एडी माध्यमिक ने 93 सौ एलटी गे्रड शिक्षक भर्ती को लेकर आयोग को भेजा पत्र

आयोग की मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगी कवायद

ALLAHABAD: सूबे में राजकीय इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लोक सेवा आयोग को पत्र भेजा है। जिससे एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत की जा सके। इस संबंध में एडी माध्यमिक शिक्षा रमेश कुमार ने बताया कि रिक्तयों के संबंध में लोक सेवा आयोग को पत्र भेजकर परीक्षा के आयोजन कराने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि लास्ट इयर सूबे में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। हालांकि अभी तक इस पर कोई आगे की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

पहली बार लिखित परीक्षा से होगी भर्ती

राजकीय इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति अभी तक एकेडमिक मेरिट के आधार पर की जाती थी। एलटी ग्रेड शिक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया को बदलने को लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी। सूबे में सत्ता परिवर्तन के साथ ही भर्ती प्रक्रिया को एकेडमिक मेरिट के स्थान पर लिखित परीक्षा के जरिए भरने की प्रक्रिया को मंजूरी मिलने के बाद नए पैटर्न पर शिक्षक भर्ती के लिए कवायद भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि अभी तक लोक सेवा आयोग राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ताओं के पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करता था। नए व्यवस्था लागू होने के बाद लोक सेवा आयोग के जरिए राजकीय इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए कवायद शुरू की जा रही है।