- फंड में कटौती कर पुल निर्माण की दी गयी थी राशि

- एप्रोच रोड के लिए जमीन का किया जाना है अधिग्रहण

PATNA : पथ निर्माण विभाग के मिनिस्टर ललन सिंह ने दीघा गांगा पुल को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में मिनिस्टर ने एनएचआई से फ्म् घंटे के अंदर पुल से जुड़े दस्तावेज देने को कहा है। मालूम हो कि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने चीफ सेक्रेटरी से बात कर दीघा गंगा पुल के निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को दूर करने को कहा था।

बनेगा वैकल्पिक एप्रोच रोड

मिनिस्टर ललन सिंह ने कहा कि एनएचआई ने सोनपुर साइड में एप्रोच रोड बनाने से माना कर दिया। लेकिन इससे जुड़े एक भी डॉक्यूमेंट राज्य सरकार को नहीं सौंपे। मिनिस्टर ने कहा कि राज्य सरकार को मिलने वाले फंड में कटौती कर पुल निर्माण की राशि दी गयी थी। मिनिस्टर ने एनएचआई को आदेश दिया कि वो बीआरजीएफ से मिले पैसे पुल निर्माण विभाग को वापस करे। उन्होंने कहा कि दीघा साइड में एप्रोच रोड बनने में कोई समस्या नहीं है। परेशानी सोनपुर साइड में है। यहां जो एप्रोच रोड बनना है उसमें बहुत जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बैकल्पिक एप्रोच रोड बनाया जाएगा। इसके लिए एक किलोमीटर तक जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण विभाग के एक अधिकारी को सोनपुर में तैनात किया जाय जो जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की मॉनीटरिंग करेंगे।